Sat. Jul 27th, 2024

चंडी पुजा के पश्चात बालू ग्राम में ऐतिहासिक दो दिवसीय जतरा मेला का हुआ शुभारंभ

चंडी पुजा के पश्चात बालू ग्राम में ऐतिहासिक दो दिवसीय जतरा मेला का हुआ शुभारंभ

बालुमाथ से टीपू खान की रिपोर्ट

बालूमाथ।बालूमाथ प्रखंड के बालू ग्राम में छठ महापर्व के पश्चात लगने वाला 2 दिवसीय ऐतिहासिक जतरा मेला शुक्रवार की देर रात चंडी पूजा होने के पश्चात प्रारंभ हो गया हैl इस मेले में लातेहार जिला के साथ-साथ पलामू चतरा रांची लोहरदगा आदि जिला क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में दुकानदार और व्यापारी पहुंचे हैं lजहां पर उनके द्वारा कई मनोरंजक खेलकूद की सामग्री के साथ-साथ खाद्य शृंगार कपड़े, बर्तन आदि की सैकड़ों दुकानें लगाई गई है lजहां पर लोगों का हुजूम उमड़ रहा है और यह ऐतिहासिक मेला देखते ही बन रही है lइस ऐतिहासिक मेला को लेकर पूरे बालू पंचायत क्षेत्र में उत्सव सा माहौल बना हुआ है और हर लोग इस मेले की ओर जाते देख दिख रहे हैंl मेले में बड़ा झूला जंपिंग झूला नाव झूला के साथ-साथ कई मनोरंजक सामग्रियों की दुकान लगाई गई है l वह मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर जतरा मेला आयोजन समिति के लोग काफी सक्रिय दिख रहे हैं।मेला का समापन रविवार को होगा l

Related Post