Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

अवैध कोयला तस्करी के मामले मे फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा मंडल कारा लातेहार

अवैध कोयला तस्करी के मामले मे फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा मंडल कारा लातेहार

बालुमाथ से टीपू खान की रिपोर्ट*

बालूमाथ।बालूमाथ थाना पुलिस ने क्षेत्र के सेरेगड़ा ग्राम में छापामारी कर एक अवैध कोयला कारोबार के आरोपी को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया।इस संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत सिन्हा ने बताया की गिरफ्तार आरोपी सेरेगड़ा ग्राम निवासी हसन अली के पुत्र गुड्डू अंसारी उर्फ गुड्डन अंसारी है। जिसके विरुद्ध अवैध कोयला की तस्करी करने के आरोप में बालूमाथ थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 379/ 414 के साथ कांड संख्या 205/2022 दर्ज की गई थी l इस छापामारी अभियान को लेकर बालूमाथ थाना के पुलिस अधीक्षक कुबेर साव के साथ-साथ सशस्त्र पुलिस बल के कई जवान शामिल थे।

Related Post