Sat. Jul 27th, 2024

15वें वित्त आयोग से भुगतान नहीं करने पर लाभुक मांग रहे हैं इच्छामृत्यु

15वें वित्त आयोग से भुगतान नहीं करने पर लाभुक मांग रहे हैं इच्छामृत्यु

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा।चंदवा के बोदा पंचायत अंतर्गत लुकुइया ग्राम के रहने वाले रूपक चौधरी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि मेरे द्वारा लुकुइया ग्राम में 15 वित्त से दो लाख चौबीस हजार दो सौ रुपये कि राशि से नाली कि सफाई और मर्मति कराई गई थी। जो कार्य तो पूरी तरह हो गई। परंतु अंतिम क़िस्त नही मिल पाई जो लगभग आठ माह हो गया है। लाभुक रूपक चौधरी ने कहा कि चंदवा के बीडीओ विजय कुमार को कई बार राशि के लिए आवेदन पत्र लिखा और मौखिक भी बात किया। परंतु आज तक राशि नही मिला है। तब लाभुक रूपक चौधरी ने लिखित आवेदन में कहा है। कि नाली के कार्य मे जो मजदूर कार्य किये है। उनके द्वारा मजदूरी मांगा जा रहा है। जिससे हम काफी परेशान है। जिसको लेकर रूपक ने लिखित में अधिकारियों से कहा है। कि राशि समय पर दिया जाए नही तो इसके बदले में इच्छा मृत्यु दिया जाए। जिससे जनता को पता चले कि सरकारी कार्य करने पर कितना परेसानी का सामना करना पड़ता है। वही इस विषय मे ग्राम सेवक को भी आवेदन के माध्यम से अवगत कराया है। परंतु बीडीओ और ग्रामसेवक ने राशि देने की कोई प्रक्रिया नही किया है। जिससे मैं बहुत आहत हु।

Related Post