Sun. Sep 8th, 2024

आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बसिया पंचायत मे लाखो रूपये परिसम्पत्ति का वितरण

*आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बसिया पंचायत मे लाखो रूपये परिसम्पत्ति का वितरण*

 

*दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम की गई शुरुआत*

बालुमाथ से टीपू खान की रिपोर्ट

बालूमाथ।बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत बसिया मे पंचायत आप की योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित एसी अलोक शिकारी कच्छप प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला अंचलाधिकारी आफताब आलम राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रीतलाल यादव जिला परिषद सदस्य प्रियंका देवी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रितलाल यादव ने कहा की माताए बहने बाजार में या सड़कों के किनारे हड़िया दारु बेच अपना आजीविका चलाते हैं।जिसको देखते हुए सरकार ने फूलो झानो योजना लाई है।इसके तहत उन को रोजगार के लिए 10,000 की नगद राशि दी जाती है।बीडीओ ललित बाखला तथा सीओ आफताब आलम जिप सदस्य प्रियंका देवी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील ग्रामीणों से की।उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना,पेंशन योजना,छात्रवृत्ति आदि का लाभ दे रही हैं।ग्रामीणों को रोजागार के लिए मनरेगा योजना चलाया जा रहा हैं।शिविर में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ अवश्य लें

कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रुप से लाभुकों के बीच 6 जॉब कार्ड,जरुरतमंदो के बीच कंबल 15 वाँ वित् से चार योजनाओं के स्वीकृति दी गई।15 वाँ वित् से ही चार योजना के अध्यक्ष सचिव का चयन कर प्रारम्भ करने की स्वीकृति दी गई।आपूर्ति विभाग से 4 लोगो को ग्रीन कार्ड दिए गए।धोती–साड़ी का वितरण किया गया। सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 11 छात्राओं के बीच स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।जेएसएल- पीएस के तहत दुर्गा सखी मंडल को एक लाख स्मृत को एक लाख माँ गौरी को एक लाख ज्योति मंडल को दो लाख तथा तारा सखी मंडल एक लाख इस तरह से बसिया पंचायत में 6 लाख रूपये की परिसम्पत्ति का वितरण किया गया।मनरेगा से चार टीसीबी योजना का स्वीकृति दी गई।

कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित सैकड़ो आवेदन प्राप्त हुए।इस दौरान सरकार की विभिन्न विभागों के लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने एवं तत्काल समस्या का समाधान हेतु प्रखंड के अधिकारी मुखिया पंचायत सेवक सहित सभी ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Post