Sat. Jul 27th, 2024

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन

लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट

लातेहार:- जिले के सभी प्रखंडों के चयनित पंचायतों में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसी कड़ी में लातेहार प्रखंड के आरागुण्डी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री विन्देश्वरी ततमा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुखिया, जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस दौरान परियोजना निदेशक द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से देते हुए ग्रामीणों को पंचायत स्तरीय आयोजित शिविर का लाभ उठाने की बात कही गई। आगे उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार आपको लाभ देने पहुंची है। सरकार कि जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ शिविर के माध्यम से प्राप्त करें। सरकार द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है, लेकिन जानकारी के अभाव में योजनाओं का लाभ ग्रामीण नहीं ले पाते हैं। इसलिए वे अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ लें। आगे उन्होंने कहा कि जिन्हें अब तक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ नहीं मिला है या किसी अन्य कारण से लाभ से वंचित है, वैसे लाभुक यहां आवेदन कर सकते हैं। जिसकी जांच कर त्वरित निष्पादित किया जाएगा। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाने की अपील ग्रामीणों से की।

*कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का हुआ वितरण–*

कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रुप से लाभुकों के बीच सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 11 छात्राओं के बीच स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। मनरेगा अंतर्गत 4 नई योजनाओं की स्वीकृति दी गई। 08 लाभुकों को जॉब कार्ड, 04 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी, 03 लाभुकों के बीच शर्ट पैंट, 13 जरुरतमंदो के बीच कंबल का वितरण किया गया।

Related Post