जमशेदपुर, दिनांक 31.10.2022, सोमवार को चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व सूर्य षष्ठी के चतुर्थ दिवस उदयीमान भगवान भास्कर के अरध दिये जाने के पवित्र अवसर पर नगर की 96 वर्ष पुरानी धार्मिक संसथा श्री राजस्थान शिव मंदिर, जुगसलाई, जमशेदपुर के द्वारा एम ई स्कूल रोड़, राजस्थान सेवा सदन के सामने एक सेवा शिवीर छट घाट पर जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवार्थ लगाया गया, इस शिवीर में आम का दांतून, केला,पेयजल, चाय, बिसकुट, एवं बुंदिया प्रसाद का वितरण लग भग दो हजार पांच सो श्रद्धालुओं के बीच किया गया,
आज के सेवा शिवीर में सेवा प्रदान करने वाले सदस्यों में प्रमुख थे
अरुण अग्रवाल, पवन सिंगोदिया, सांवर लाल शर्मा, दीपक अग्रवाल रामू का, कैलाश अग्रवाल, बनवारीलाल खड़ेलवाल, दीपक बीदासरिया, राजेश गोयल, अजय , विजय अग्रवाल, सीताराम भरतिया, राजकुमार जैन, गणेश दायमा, बनवारी सरवा, राजेश !!