Sat. Jul 27th, 2024

नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन ऑक्टोपस के दौरान।   बूढ़ा पहाड़ में  मिली सफलता ।भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद

 

नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे ऑपरेशन ऑक्टोपस के दौरान।   बूढ़ा पहाड़ में  मिली सफलता ।भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद

 

 

बूढ़ा पहाड़ में चल रहे स्पेशल ऑपरेशन ऑक्टोपस के दौरान रविवार को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। अभियान के दौरान कोबरा 203 के जवानों ने माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गए बम, राइफल एवं भारी मात्रा में गोली बरामद की।

स्पेशल ऑपरेशन ऑक्टोपस में लातेहार जिला बल, कोबरा 203, एजी 8, बीडीडीएस 12, सीआरपीएफ 218 के द्वारा लातेहार जिला बल बारेसाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ा पहाड़, चट्टान पानी एवं जोक पानी पहाड़ क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाकर भाकपा माओवादी को खदेड़ा गया है।

 

बूढ़ा पहाड़ में भाकपा माओवादी का बंकर ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद

इस अभियान में ये थे शामिल :

 

डीसी कोबरा 203 टीम 14 के जितेन्द्र कुमार, एसी कोबरा 203 टीम 13 के हेमत कुमार जसोदिया, ए/218 सीआरपीएफ बटालियन नवाटोली के एसी आजाद अहमद हाजाम, बारेसाढ़ के नवाटोली के पुअनि मनोज मुर्मू, बारेसाढ़ के नवाटोली के पुअनि कैलाश बाड़ा, एजी 08 ऑफ झारखंड जगुआर के पुअनि आनंद कुमार

303 एलएमजी रायफल -01 व 04 मैग्जीन के साथ ; रायफल – 01 एवं 01 मैग्जीन के साथ ; 5,56 एमएम इन्सास रायफल- 01 पीस एवं 02 मैग्जीन के साथ ; 09 कारबाईन – 01 पीस एवं 02 मैग्जीन के साथ ; 303 रायफल -07 पीस व 11 मैग्जीन के साथ ; 315 रायफल – 09 पीस ; 303 का गोली – 474 पीस ; 315 का गोली 402 पीस ; देशी ग्रिनैट – 41 पीस (अनप्राईम) ; आईईडी बम- 213 पीस (घटना स्थल पर विनिष्ट करण कर दिया गया है।) ; देशी यूभीजीएल 01 पीस ; 303 का बोल्ट – 05 पीस ; एसएलआर रायफल का पिस्टन रड- 02 पीस ; 22 का गोली – 75 पीस ; दुरबीन – 01 पीस ; जीपीएस – 03 पीस ; वाकी टाॅकी (मोटोरोला) – 01 पीस ; एल्युमिनियम नाईट्रेट – 02 डब्बा ; आमर्स स्प्रीग- 20 पीस ; कोडेक्स वायर- 100 मीटर लगभग ; इलेक्ट्रिक वायर- 100 मीटर लगभग ; लाल बैनर – 01 पीस ; काला वर्दी – 02 सेट ; पौच – 06 पीस ; सिलिग- 03 पीस ; वर्मा रड- 06 पीस

Related Post