Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

वीरसिंहडीह फुटबॉल मैदान में शगुन सोहराय वीर सिंहडिह कमेटी द्वारा पांच दिवसीय सोहराय कार्यक्रम का आयोजन

पोटका प्रखंड अंतर्गत गंगाडीह पंचायत के वीरसिंह गांव के फुटबॉल मैदान में शगुन सोहराय वीरसिंहडिह कमेटी द्वारा पांच दिवसीय सोहराय कार्यक्रम एवं 24 टीमों के उपस्थिति में एक दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सोहराय कार्यक्रम में क्षेत्र के आदिवासी महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा अपनी सांस्कृतिक वेशभूषा. अपनी सांस्कृतिक बाजे गाजे एवं अपना सांस्कृतिक गाना के साथ नृत्य करते हुए खुटा में बंधा हुआ बैल को पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात चरहाऊ द्वारा बांधा हुआ बैल को नचाया गया
कार्यक्रम में सोहराय प्रतियोगिता मैं प्रथम स्थान गंगा डिह गांव के सेबान हेंब्रोम द्वितीय स्थान गोवर्धन के कुमार मर्डी तृतीय स्थान केंद्र मूडी गांव के पीरु टू डू को मिला चूमाड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साथ पूरी उड़ीसा के टीम द्वितीय केंद्र मुड़ी तृतीय रामगढ़ को मिला
इस मौके पर कमेटी के संरक्षक सुरेंद्रनाथ टुडू. मुखिया कार्तिक मुर्मू. वार्ड सदस्य नोनी सरदार. अध्यक्ष दुर्गा हेंब्रम. कोषाध्यक्ष रामचंद्र टू डू. सचिव सीताराम टू डू.साथ में सदस्य सुनील टू डू. दासमात हेंब्रम.सीताराम टू डू. साहबा टू डू. जीतू टू डू. गोपाल टू डू आदि उपस्थित रहे

Related Post