Sun. Sep 8th, 2024

छठ की तैयारी जोरों पर, बजरंग दल एवं हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ने छठ घाट की किया सफाई

*छठ की तैयारी जोरों पर, बजरंग दल एवं हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ने छठ घाट की किया सफाई*

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत दिन शुक्रवार को रामपुर छठ घाट की सफाई कराई गई। जिसमें हिंदू महासभा अध्यक्ष मनोज जयसवाल एवं बिहारी जयसवाल के द्वारा जेसीबी मशीन दी गई थी। छठ महापर्व लोक आस्था का पर्व माना जाता है। सफाई का खास ध्यान दिया जाता है। पिछले साल की अपेक्षा इस बार छठ घाटों की कुछ बदलाव किया जाएगा। किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सारी व्यवस्था की जाएगी। कितने लोग छठ कर रहे हैं इसका अंदाजा नहीं है हालांकि सारी व्यवस्था बिल्कुल सही ढंग से किया जाएगा। सूरज साहू ने बताया कि इस बार पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी।वही चार दिवसीय महा पर्व पूरे धूम धाम के साथ मनाया जाएगा ।हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा बनारस के पंडितों के द्वारा महा आरती का आयोजन किया गया है।इस सफाई कार्यक्रम में सूरज साहू विभाग सह संयोजक ,मुकेश जयसवाल हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष , प्रभात जयसवाल, उज्ज्वल धनुष , पवन कुमार, प्रभात मंत्र के पत्रकार सतीश कुमार , भूषण जयसवाल , पवन कुमार , राजा राम रवि , विजय जयसवाल ,जुगेस्वर नायक ,प्रिंस कुमार ,प्रशांत कुमार , अभिषेक कुमार , निरंजन जयसवाल ,बिट्टू रॉय ,अंकित कुमार ,रोहित सोनी एवम् दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा सफाई किया गया।

Related Post