जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर से जमशेदपुर में नए करेंसी नोट और 2000 रुपये के नोटों की अनुपलब्धता बताई है। चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका एवम् मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया की समय-समय पर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एसबीआई और अन्य बैंक शाखाओं में नए नोट उपलब्ध किए जाते है परंतु दुर्भाग्य से ये नोट हमारे शहर जमशेदपुर में व्यापारियों उधमियो तक नहीं पहुंच पाते है। उन्होंने कहा की क्योंकि जमशेदपुर औद्योगिक शहर है एवम् जमशेदपुर को मिनी भारत के नाम से भी जाना जाता है।
उन्होंने माननीय का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए कहा की इस विषय की जांच करवाना अतिआवश्यक है। उन्होंने यहां जानना चाहा की जमशेदपुर में कितने 2000 के नोट बैंको को उपलब्ध होते है एवम् इसकी अनुपलब्धता की कारण क्या हैं। उन्होंने कह की नए नोट केवल बैंको के उन पसंदीदा ग्राहकों को दिए जाने के लिए है जिनका बैंक के साथ अच्छा तालमेल है या फिर आम जनता सहित सभी व्यापारी उधमियों को भी इसका लाभ लेने का अधिकार है। उन्होंने कहा की 2000 रुपये के नोट बैंको के द्वारा सामान्य ग्राहकों को नहीं दिए जाते है जो की समझने योग्य है। उन्होंने इसकी गंभीरतापूर्वक जांच करने की आवश्कता बताई।
इस पत्र की प्रतिलिपि माननीय प्रधानमंत्री कार्यालय, नई दिल्ली एवम् माननीय वित्त मंत्री, भारत सरकार को भी प्रेषित की जा चुकी है।