Sat. Jul 27th, 2024

बालुमाथ पुलिस द्वारा कोयला तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई दो हाइवे समेत चार तस्कर गिरफ्तार

*बालुमाथ पुलिस द्वारा कोयला तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई दो हाइवे समेत चार तस्कर गिरफ्तार*

बालुमाथ से टीपू खान की रिपोर्ट*

*तस्करी मे शामिल सफेदपोश की तलाश मे जुटी पुलिस*

 

बालूमाथ थाना क्षेत्र मे हो रहे कोयले के तस्करी के खिलाफ लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए तस्करी के लिए ले जा रहे अवैध कोयले लदे दो हाइव ट्रक समेत चार कोयला तस्करी मे शामिल लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार हुए लोगों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग उपलब्ध कराई है जिसे पुलिस द्वारा गुप्त रखा गया है गिरफ्तार किए गए तस्करों के विरुद्ध बालूमाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत लातेहार भेज दिया गया। जानकारी देते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ झारखंड ढाबा के समीप दो हाईवा में अवैध कोयला लोड कर खड़ी हैं। इसी सूचना के आधार पर बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद द्वारा एक टीम गठित कर बालूमाथ के झारखंड ढाबा के पास छापेमारी की गई जिसके बाद दो हाईवा में लगभग पचीस- पचीस टन अवैध कोयला जब्त करते हुए अवैध तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

गिरफ्तार तस्करों में हाईवा चालक हाशिम अंसारी उम्र 22 वर्ष,उप चालक कलाम अंसारी उम्र 20 वर्ष, उप चालक छोटू यादव 24 वर्ष सभी तीनों लोंग केन्दखपरा थाना तालझारी जिला दुमका के है वही चौथा चालक सलाउद्दीन अंसारी उम्र 26 वर्ष बाकाकेन्द थाना रानेस्वर जिला दुमका शामिल हैं। दोनों हाईवा में जब्त अवैध कोयला की अनुमानित राशि लाखों रुपए की बताई जा रही है। इस छापेमारी अभियान में स्थानीय थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर कुबेर साव,धीरज कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थें।

Related Post