Breaking
Mon. Jul 21st, 2025

बालूमाथ थाना क्षेत्र से जेजेएमपी उग्रवादी बाबूलाल उर्फ़ मरांडी जी गिरफ्तार भेजा गया लातेहार जेल

बालूमाथ थाना क्षेत्र से जेजेएमपी उग्रवादी बाबूलाल उर्फ़ मरांडी जी गिरफ्तार भेजा गया लातेहार जेल

 

बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट

 

बालूमाथ : लातेहार जिला के बालूमाथ पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब झारखंड जनमुक्ति परिषद के हार्डकोर नक्सली बाबूलाल गंझू उर्फ मराण्डी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर बालूमाथ थाना क्षेत्र के डोकर जंगल किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर जुटे थे । गुप्त सूचना के बाद पुलिस की एक टीम गठित कर डोकर जंगल पहुची की जेजेएमपी के नक्सली भागने लगे । पुलिस ने दौड़ाकर जेजेएमपी के एरिया कमांडर बाबूलाल गंझु को धर दबोचा है पुलिस ने इसके पास से 8 एमएम का 15 राउंड जिंदा कारतूस , 315 का 20 राउंड जिंदा कारतूस , 1 इंसास राइफल का मैगजीन जिसमे 5 राउंड जिंदा गोली और एक ओपो कम्पनी का मोबाइल बरामद किया है । वही लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे । पुलिस की टीम गठित कर नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाकर झारखंड जनमुक्ति परिषद के एरिया कमांडर बाबूलाल गंजू को गिरफ्तार किया । पुलिस ने उसके पास से जिंदा कारतूस सहित मोबाइल बरामद किया है गिरफ्तार नक्सली लेवी रंगदारी मांगा करता था गिरफ्तार नक्सली पर कुल 11 मामले थाना में प्राथमिकी दर्ज है नक्सली की गिरफ्तारी से पुलिस की एक बड़ी सफलता है ।

 

 

 

Related Post