Sun. Sep 8th, 2024

चकला अभिजीत ग्रुप पावर प्लांट का झामुमो कांग्रेस माकपा नेताओं और मुखिया ने किया निरीक्षण

चकला अभिजीत ग्रुप पावर प्लांट का झामुमो कांग्रेस माकपा नेताओं और मुखिया ने किया निरीक्षण

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

प्रोजेक्ट हेड पीके साहु को स्क्रैप निकालने के लिए लगे साफ सफाई कार्य को लेकर ज्ञापन सौंपा।

 

कहा रैयतों को बिना विश्वास मे लिए स्क्रैप निकालने के लिए हो रहा है झाड़ी कटाई

 

 

 

चंदवा। चंदवा औद्योगिक नगरी चंदवा का अभिजीत ग्रुप का स्क्रैप की नीलामी हो गया है।

प्लांट के स्क्रैप की नीलाम होने की खबर से रैयत, कामगार एवं स्थानीय लोग काफी परेशान हैं।

रैयतों की परेशानी की सूचना मिलते ही झामुमो, कांग्रेस एवं माकपा नेता तथा पंचायत मुखिया ने किया प्लांट का दौरा किया।

प्लांट हेड बीसी साहू से मुलाकात कर वार्ता किया उन्हें ज्ञापन सौंपा।

झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, माकपा नेता अयुब खान, कांग्रेस नेता असगर खान ने कहा कि चंदवा एनसीएलटी कोर्ट को गलत जानकारी एवं गुमराह कर गैर पारदर्शी तरीके से लिक्विडेटर और स्क्रैपर स्थानीय दलालों तथा लोहा चोरों से मिलकर करोड़ों का लोहा कौड़ियों के मोल उठाकर ले जाना चाहते हैं।

कोर्ट के आदेश की जानकारी कामगारों तथा रैयतों को दिए बिना ही आज से स्क्रैपर कंपनी ने झाड़ियों की साफ सफाई के लिए कार्य शुरू करवा दिया।

स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत किए जाने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, माकपा के वरिष्ठ नेता अयूब खान एवं प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सह और जमीन दाता असगर खान व स्थानीय जमीन दाता चकला पंचायत की मुखिया रंजीता एक्का , विस्थापित पुनर्वास समिति के अध्यक्ष अहमद खान एवं सचिव शीतल साहू, मेन पावर कर्मचारी संघ के दिनेश उरांव,कौलेश्वेर राम समेत दर्जनों जमीन दाताओं एवं कामगारों ने प्लांट हेड पीसी साहू से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

सौपे गए ज्ञापन में रैयत वर्कर और स्क्रैपर कंपनी के बीच जबतक वार्ता नहीं हो जाती है तब तक स्क्रैपर निकालने के लिए हो रहे झाड़ी की साफ सफाई काम को बंद रखा जाए और स्क्रैपर कंपनी का कोई भी कार्य अभी प्लांट के अंदर नहीं होने दिया जाय साथ ही स्क्रैपर कंपनी का आदमी को प्लांट में नहीं आने दिया जाए और स्क्रैपर कंपनी का कोई भी गतिविधि अभी फिल-हॉल प्लांट के भीतर नहीं किया। मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा।

निरीक्षण में झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, माकपा के वरिष्ठ नेता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया रंजीता एक्का, विस्थापित पुनर्वास समिति के अध्यक्ष अहमद खान, सचिव शीतल साहु, संजीव साव, रामचंद्र साहु, साजीद खान, अफताब खान, चंद्रदेव उरांव, कौलेश्वर राम, रींकू खान, जगेश्वर मांझी, एकबाल खान, मुस्ताक खान, अख्तर खान, साजन यादव, महाबीर साव, शमसाद आलम, मुराद अंसारी, देवदीप ठाकुर, साहरुख खान, मो0 रसीद, पवन कुमार, आलम खान, एजाज खान, निलकंठ ठाकुर, इम्तियाज खान, नजीर खान, महेश यादव, मंटु लोहरा, सुरेन्द्र उरांव, दिनेश उरांव, मदन राम, डहरु भगत, उमेश पासवान, उमेश तुरी, सुनील उरांव, दिलीप सिंह, मोकतार खान, सयुफ खान, बुधराम भगत, निर्मल उरांव, परबल कुजूर, बीएन सुकला, प्रदीप पाठक सहित बड़ी संख्या में रैयत शामिल थे।

Related Post