Sat. Jul 27th, 2024

पूत्र के द्वारा जबरन अपने पिता को धर्म परिवर्तन कराने के लिए किया जा रहा है प्रताड़ित 

पूत्र के द्वारा जबरन अपने पिता को धर्म परिवर्तन कराने के लिए किया जा रहा है प्रताड़ित

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

पीड़िता ने सदर थाना में पुत्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है

 

लातेहार,, जिले में इन दिनों जोर शोर से हो रहा है धर्म परिवर्तन बिजोलिया गांव-गांव में घूमकर गरीबों को पैसा का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है एक ऐसा ही मामला लातेहार सदर थाना क्षेत्र के डूड़वा ग्राम निवासी कृष्णा भुइयां पिता स्वर्गीय जगदेव भुइयां को जबरन उनके पुत्र राजदेव भुइयां कमलेश भुइयां पत्नी अनीता देवी रूबी देवी के द्वारा क्रिश्चियन धर्म में आने को लेकर दबाव डाल रहे हैं। कृष्णा भुइयां के द्वारा धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर उनके साथ मारपीट किया जा रहा है यहां तक की आए दिन उनको प्रताड़ित किया जा रहा है जिसके बाद थक हार कर पीड़िता इस की जानकारी आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रमेश उराव, हिंदू वादी नेता अरुण उपाधाय को अपनी आपबीती सुनाया जिसके बाद इन्होंने पीड़िता को लेकर लातेहार सदर थाना पहुंचे और राजेश भुइयां कमलेश भुइयां और उनकी पत्नी पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने एवं मारपीट करने का प्राथमिक दर्ज कराया है। इस दौरान अरुण उपाध्याय ने कहा कि लातेहार के रहने वाले फादर फास्टर तिवारी इनके घर जाकर पैसा का प्रलोभन देकर पहले ही इनके बेटे राजेश भुइयां कमलेश भुइयां एवं उनके पत्नी को धर्म परिवर्तन करा दिया गया है । जब इनके पिता के द्वारा इसका विरोध किया गया तो इनको भी धर्म परिवर्तन कराने के लिए आए दिन प्रताड़ित किया जा रहा है। इनके साथ मारपीट की जा रहा है। जबकि पीड़िता आपने खून पसीना से मेहनत कर अपने निवास स्थान में रह रहे हैं। आज स्थिति ऐसी हो गई है कि । इनको घर से धक्का मारकर निकाल दिया गया है ।इनको कहा जाता है कि जब तक धर्म परिवर्तन नहीं किया जाता है तब तक आपको यहां नहीं रहने देंगे। आज गरीब की स्थिति ऐसी हो गई है कि दर बदर की ठोकर खाने को विवश हो गए हैं। आगे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रमेश उराव ने कहा कि केवल इनके साथ ही नहीं फादर फास्टर तिवारी के द्वारा कई लोगों को पैसा का प्रलोभन देकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का कार्य किया जा रहा है कुछ लोग अगर इसका विरोध करते हैं तो उनके परिवार के माध्यम से दबाव डालने का कार्य किया जा रहा है। उनका एक ही मकसद है की गरीबी का फायदा उठाकर किसी भी तरह धर्म परिवर्तन कराया जाए । आगे इन्होंने लातेहार जिले के उपायुक्त एवं एसपी से अपील करते हुए कहा कि फास्टर तिवारी जैसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई किया जाए तभी लोगों का अस्तित्व बचाया जा सकता है

Related Post