मूर्ति विसर्जन के साथ दुर्गा पूजा महोत्सव संपन्न
गारू संवाददाता रामदयाल यादव की रिपोर्ट
दुर्गा पूजा पंडालो में 27 सितंबर से चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव का
बुधवार को मूर्ति विसर्जन के साथ समापन हो गया। मूर्ति को गाजे-बाजे के साथ जामुन नाला बांध ले जाकर विसर्जित किया।
गारू
बारेसांढ़ दुर्गा पूजा पंडाल में 27 सितंबर से चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव का बुधवार को मूर्ति विसर्जन के साथ समापन हो गया। मूर्ति को गाजे-बाजे के साथ जामुन नाला बांध ले जाकर विसर्जित किया गया। इससे पहले रात भजन-कीर्तन और झांकियों का मनमोहक कार्यक्रम पेश किया गया।
श्री दुर्गा पूजा समिति ने नवरात्र पर पांडाल लगाकर देवी दुर्गा की मूर्ति की स्थापना करते हुए 27 सितंबर दुर्गा पूजा कार्यक्रम शुरू किया था। इसमें श्रद्धालुओं के साथ सुबह-शाम भजन, पूजन, आरती और दीपयज्ञ आदि किया गया।नवरात्रि के दिन भंडारा का आयोजन किया गया। बुधवार को जय माता दी के जयकारों के साथ मूर्ति को शिव मंदिर होते हुए यादव मोड़,बस स्टैंड,बाजार,ललमटिया,व मायापुर भ्रमण कराकर जामुन नाला बांध में विसर्जित कर दिया गया।
इस दौरान अंचलाधिकारी सीओ शंभु राम , विधायक प्रतिनिधि मनोज यादव, गारू उपप्रमुख रामदास यादव,रंजन यादव, राजेश प्रसाद, चंदन प्रसाद, पवन कुमार, राहुल कुमार, विनय प्रसाद, कमलेश प्रसाद, कमलेश यादव,गणेश यादव,संजय यादव, के अलावा सैकड़ो सर्द्धालुओ व सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहे।