Mon. Oct 7th, 2024

गारू प्रखंड अंतर्गत बारेसांढ़ के टोला तेनटांड में वन विभाग टीम ने अजगर को ले जाकर छोड़ा जंगल मे

*गारू प्रखंड अंतर्गत बारेसांढ़ के टोला तेनटांड में वन विभाग टीम ने अजगर को ले जाकर छोड़ा जंगल मे*

गारू संवाददाता रामदयाल यादव की रिपोर्ट

गारू

 

आज तड़के सुबह बारेसांढ़ के टोला तेनटांड में सोमारू राम ग्राम बारेसांढ़ के टोला तेनटांड में घर एक इंडियन पाइथन घुस आया ।इसकी सूचना दूरभाष पर वनपाल श्री परमजीत तिवारी को ग्रमीणों ने दिया।श्री तिवारी ने तुरंत क्यूआरटी के त्वरित दाल ने , विरेन्दर खलखो ,मुख़राज यादव ,अनिल मुंडा ट्रैकर सोमारू राम को मौके पर भेजे कर ग्रामीणों की मदद से अजगर को पकड़वाया गया।तत्पश्चात अजगर को जंगल मे सुरक्षित छोड़ा गया।वनपाल श्री परमजीत तिवारी ने कहा कि ।विदित हो कि बरसात के समय झाड़िया बढ़ जाने से जंगल से सांप भटक कर गांव की तरफ आ जाते है।

Related Post