दुर्गा पूजा नवमी में आरा ग्राम में भक्ति जागरण का आयोजन
बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट
बालूमाथ : बालूमाथ गणेशपुर पंचायत के आरा ग्राम में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन बालूमाथ प्रखण्ड उपप्रमुख कामेश्वर राम तथा पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी,,दुर्गा पूजा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सुबोध साव मुखिया परमेश्वर उरांव के द्वारा सम्मलित रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया गया बालूमाथ उपप्रमुख ने कहा की भक्ति जागरण से लोगो को धर्म के बारे में जानकारी प्राप्त होती है तथा लोगो को अच्छे राह में चलने के लिए सिख मिलता है वही पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी ने कहा की इस दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर भक्ति जागरण करने का मां को प्रसन्न कर समाज के बुराई को दूर करे सबकी मनोकामना पूर्ण करने की बात कही। भक्ति जागरण के माध्यम से समाज में सकारतम ऊर्जा की उत्पत्ति होती है जिस से अच्छी संस्कार का जन्म होता होता। मौके पर तुलसी साव महेंद्र साव प्रदुमन यादव भोला राणा बबलू प्रसाद हेमलाल गंजू समेत सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष भक्त मौजूद थे।