Breaking
Wed. May 14th, 2025

दुर्गा पूजा के षष्ठी तिथि को बेलवरणी पुजा के लिए डोल शोभायात्रा यात्रा निकाला गया।

दुर्गा पूजा के षष्ठी तिथि को बेलवरणी पुजा के लिए डोल शोभायात्रा यात्रा निकाला गया।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

 

महुआडाड प्रखण्ड में आज नवरात्रा के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा कि गई और बेलवरण पुजा के लिए गाजे- बाजे के साथ भजन और मंगल गीतों के साथ मां शेरावाली के जयकारे के साथ डोल शोभायात्रा दुर्गा बाड़ी परिसर से महुआडाड बस स्टैंड तक हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज कुमार जयसवाल के नेतृत्व में निकाला गया और सप्तमी तिथि नवपत्रिका स्नान के साथ पुजा पंडालों में प्रवेश करने के साथ प्रतिमा का पट खोल दिया जाएगा उसके बाद श्रद्धालु माता का दर्शन कर पाएंगे। इस बेल पूजा में मुख्य रूप से लातेहार भाजपा जिला उपाध्यक्ष भानु प्रसाद, संजय कुमार जयसवाल, महुआडाड भाजपा मंडल अध्यक्ष शंभु प्रसाद, आनन्द किशोर नाथ शाह, अखिलेश उर्फ यमुना प्रसाद, अधिवक्ता नवीन कुमार गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, संतोष प्रसाद गुप्ता, बृजमोहन प्रसाद जयसवाल, जगनरायण प्रसाद समेत सैकड़ों भक्त गण शामिल हुए

Related Post