Sat. Jul 27th, 2024

भालू के हमले से महुआडांड़ प्रखंड के करकट निवासी कृष्णा सिंह हुआ गंभीर रूप से घायल

भालू के हमले से महुआडांड़ प्रखंड के करकट निवासी कृष्णा सिंह हुआ गंभीर रूप से घायल।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

महुआडांड़ प्रखंड के करकट गांव निवासी कृष्णा सिंह पिता बुटन सिंह उम्र 30 वर्ष को शनिवार शाम जंगली भालू ने हमला कर दिया।भालू के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।इस हमले से वह अपने आप को किसी तरह वह जान बचाने में कामयाब रहा।अभी इसका इलाज महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए वनपाल अजय टोप्पो ने बताया कि कृष्णा सिंह गांव के पास ही स्थित पुरना पानी पीएफ अपने मवेशियों को लेकर चराने के लिए गया हुआ था।शाम को जानवर चराने के बाद वह वापस मवेशियों को लेकर घर आ रहा था। इसी क्रम में अचानक जंगली भालू ने उस अचानक हमला कर घायल कर दिया।भालू के द्वारा उसके सिर पर हमला किया गया है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए भालू से बचने का प्रयास किया और हल्ला भी किया। आवाज़ सुन कर गांव के लोग घटनास्थल पर बचाने के लिए पहुंचे और वहां पहुंच कर शोर मचाया जिससे भालु कृष्णा सिंह को छोड़ जंगल की ओर फरार हो गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल कृष्णा सिंह को तत्काल महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु लाया गया। जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो व डाक्टर डीके केसरी व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा इलाज किया जा रहा है।वन विभाग के द्वारा घायल कृष्णा सिंह को इलाज के लिए हर संभव मदद की जाएगी। वहीं तत्काल कुछ पैसा भी इलाज के लिए मुहैया कराया गया है।

Related Post