*तुबेद कोल माइंस विवाद को लेकर प्रतुल ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
डीवीसी कि लापरवाही के कारण उपजा है विवाद
चंदवा।चंदवा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर सदर प्रखंड के मंगरा गांव में तुबेद कोल माइंस के भूमि पूजन में हुए विवाद और यहाँ की समस्यओं से अवगत कराया। पत्र में लिखा है कि लातेहार जिला जो कि आदिवासी मूलवासी बहुल क्षेत्र है, यह क्षेत्र मेसो क्षेत्र घोषित किया गया। क्षेत्र में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। बड़ी संख्या में लोग यहां से पलायन करते हैं। ऐसे में क्षेत्र में रोजगार एवं समृद्धि के अवसर को लेकर भारत सरकार के द्वारा लातेहार सदर प्रखंड अंतर्गत मंगरा गांव, तुबेद कोल माइन्स डीवीसी को आवंटित किया गया है। लेकिन यहाँ के डीवीसी के अधिकारी और डीवीसी के द्वारा कॉन्ट्रैक्ट में रखे गए कंपनी के कार्यशैली के कारण कंपनी के प्रति ग्रामीणों में काफी गुस्सा है जो कि कभी भी सड़कों पर दिख सकता है।
प्रतुल ने आगे लिखा है की उन्होंने स्वयं इस क्षेत्र का दौरा किया था और प्रभावित आदिवासी मूलवासी परिवारों से मुलाकात की थी। प्रतुल शाहदेव ने ऊर्जा मंत्री से तुबेद कोल माइंस के लिए विशेष दल का गठन कर स्थलीय जांच व ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कर उनका समाधान ढूंढने का आग्रह किया है। श्री शाहदेव ने इसकी प्रतिलिपि मुख्य सचिव, झारखंड सरकार , चेयरमैन , डीवीसी, उपायुक्त लातेहार, आरक्षी अधीक्षक लातेहार और प्रोजेक्ट हेड,डीवीसी,तुबेद कोल ब्लॉक, लातेहार को भी भेजा है।वही इस मामले में जिला प्रशासन भी रुचि नही दिखा रही है।