अब होगा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन :- अनीता देवी
बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट
बालूमाथ : लातेहार जिला उपाध्यक्ष महोदया के द्वारा अपने कक्ष में सिविल सर्जन लातेहार दिनेश कुमार के साथ स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गई ,जिसमें बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अपना भवन नहीं होने, चिकित्सकों की कमी एवं महिला चिकित्सक की आवश्यकता के संबंध में चर्चा की गई l समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन के द्वारा यह बताया गया कि बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नए भवन के निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जमीन आवंटित होते ही नए अस्पताल भवन का काम शुरू कर दिया जाएगा पूर्व में बालूमाथ प्रखंड परिसर में अस्पताल के निर्माण हेतु जमीन आवंटित की गई थी परंतु रकबा कम होने के कारण वहां पर स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण शुरू नहीं हो सका है ।
बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट
डॉक्टरों की कमी पर सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि पूरे जिले में ही डॉक्टरों की कमी है सरकार से इस संबंध में बात करने की आवश्यकता होगी इस पर उपाध्यक्ष महोदय ने इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर इस समस्या से अवगत कराने की बात कही है महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति के संबंध में सिविल सर्जन के द्वारा पुनः आश्वासन दिया गया कि जल्द ही एक महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति बालूमाथ स्वास्थ्य केंद्र में कर दी जाएगी