एनएच से नगर मंदिर तक बदहाल पथ की मरम्मति और विद्युतापूर्ति की मांग ।
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा शहर से 10 किलोमीटर दूर नगर स्थित आस्था के केंद्र माता उग्रतारा मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर होनेवाले श्रद्धालु यात्रियों की भीड़ और सुविधा को देखते हुए नगर गांव के समीप से माता भगवती के मंदिर तक पहुंच पथ की मरम्मति के साथ निर्बाध विद्युतापूर्ति की मांग मंदिर सेवायत सह मुंतजिमकार पं. गोपाल वल्लभ मिश्र और मंदिर समिति सदस्यों ने संबंधित विभाग से की है।
कहा है कि 16 दिवसीय शारदीय पूजन के दौरान विशेष पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालु यात्रियों की भारी भीड़ दिन के साथ रात में भी उमड़ती है।
झारखंड के कई जिलों से बिहार छत्तीसगढ़ और दूर दराज क्षेत्रों से स्राधालू आते हैं और अपनी मन्नत मांगते है नवरात्रा में काफी भीड़ होती है और यहां का भक्तिमय माहौल देखने को मिलता है भव्य तरीके से सजावट होती है।
नवरात्रा पूजा में ये काफी चिंता का विषय है की।
एनएच के समीप प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर परिसर तक बने पथ में कई गड्ढे बन गए हैं। जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। कई लोग उसमें गिर चोटिल हो जाते हैं।
वहीं बिजली के नहीं होने की उपस्थिति में भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है। यदि इन गड्ढों की मरम्मति करा दी जाए और निर्बाध विद्युतापूर्ति हो तो मंदिर से जुड़े लोगों के साथ श्रद्धालु यात्रियों को भी इसका लाभ मिलता। पथ की मरम्मति और निर्बाध विद्युतापूर्ति के लिए लोगों की निगाहें संबधित विभागीय पदाधिकारियों पर टिकी हैं।