पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत पर्यटन स्थल लोध जलप्रपात में चलाया गया सफाई अभियान,व किया गया वृक्षारोपण।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा के तहत महुआडांड़ के पर्यटन स्थल लोध जलप्रपात में सफाई अभियान चलाया गया।
यह सफाई अभियान महुआडांड़ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग के अगुवाई में किया गया। जहां प्रखण्ड के कई जलसहिया उपस्थित हुए।इस दौरान लोध जलप्रपात के समीप वह आने जाने वाले रास्ते में तथा अगल बगल समेत अन्य स्थानों पर साफ सफाई किया गया। साथ ही सभी के द्वारा कई स्थानों पर वृक्षारोपण का भी किया गया। इस दौरान लोगों को सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया। साथ ही जल सहियाओं के द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर रैली का भी निकाली गई।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने कहा यह कार्यक्रम पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर किया जा रहा है। हम लोगों के द्वारा अभी लोध फॉल जलप्रपात की साफ-सफाई की गई है वहीं अन्य पर्यटन स्थलों का साफ-सफाई भी किया जाना है लोगों से हमारा अपील है कि सभी लोग सफाई में ध्यान दें और अपने-अपने स्थानों को साफ सुथरा रखें ताकि अनेक प्रकार के होने वाले बीमारियों से बचा जा सके। साथ ही साथ इसे लेकर वृक्षारोपण का भी कार्य किया जा रहा है इसे लेकर आम जनता भी अपने अपने स्तर से वृक्षारोपण का कार्य करें ताकि हम लोगों को शुद्ध वातावरण मिल सके। मौके पर एसबीएम प्रखंड समन्वयक गंगा प्रसाद चटकपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य, मुखिया रेखा नगेसिया, वार्ड सदस्य, ऑपरेटर इमरान खान, जल सहिया पूनम निरू गिद्ध,बेरोनिका किरो,गेंदवंती टोप्पो, कुन्ती देवी,मनिला लकड़ा समेत अन्य जलसहिया व इको विकास के सदस्य मोजूद थे।