*साउथ की आकर्षक मंदिर पूजा पंडाल निर्माण के साथ रेलवे क्लब पूजा पंडाल 61 वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी में जुटा*
लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट
बरवाडीह. प्रखंड के रेलवे क्लब पूजा पंडाल प्रखंड ही नही दूसरे प्रखंडों के क्षेत्रों में अपनी भव्यता एवं आकर्षक पूजा पंडाल को लेकर क्षेत्र के काफी मशहूर माना जाता है. प्रखंड के रेलवे क्लब दुर्गा पूजा पंडाल इस वर्ष साउथ मंदिर की आकर्षक पूजा पंडाल बनाकरअपनी 61 वीं वर्ष स्थापना दिवस मनाने की तैयारी मे जुटा है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के रेलवे क्लब में रेल कर्मियों द्वारा वर्ष 1961 में रेलवे के तत्कालीन अधिकारी बीएन पैन्टडी की अध्यक्षता में एक कमेटी गठन कर रेलवे क्लब में दुर्गा पूजा प्रारंभ किया गया था. तब से लेकर आज तक प्रत्येक वर्ष रेल कर्मचारी द्वारा एक से बढ़कर एक आकर्षक पूजा पंडाल बना कर क्षेत्र में अपना पहचान बनाए हुए. प्रखंड के काली टेंट हाउस के अजीत कुमार सहाय व कोलकाता से आए हुए कलाकारों द्वारा इस वर्ष साउथ मंदिर की आकार में भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. करीब दो लाख रूपये से अधिक लागत से बन रहे हैं पूजा पंडाल में 1 दर्जन से अधिक कोलकाता के कलाकार प्रतिदिन पंडाल निर्माण में लगे हैं. जो नवरात्रि के षष्टी के दिन पंडाल को अंतिम रूप देंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मूर्ति कलाकारों द्वारा रेलवे मूर्ति की स्थापना किया जा रहा है. ऐसे तो रेलवे क्लब पूजा पंडाल में सभी धर्म के लोगों मिलजुल कर सहयोग कर पूजा करते हैं लेकिन इस वर्ष मुस्लिम समुदाय के रेल अधिकारी जीशान अली को रेलवे क्लब पूजा समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा रेलवे क्लब पूजा पंडाल के कई मुख्य बातें लोगों को पूजा पंडाल की और आकर्षित करता है.पूजा पंडाल में बंगाल से आए हुए पंडित द्वारा बंगाली कल्चर के साथ स्थानीय पंडित गिरधारी मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से पूजा पाठ लोगो को बरबस अपनी और आकर्षित करता है. वही पूजा के दौरान बंगाल से आए द्वारा विशेष ढोल के धुन पर माता की आरती की जाती है. दुर्गा पूजा के दौरान विशाल रेलवे क्लब मैदान में प्रतिदिन भक्तों एवं दर्शकों की भीड़ उमड़ती है.रेलवे क्लब पूजा पंडाल में लगातार 31 वर्षों से सचिव, कोषाध्यक्ष एवं विभिन्न पदों में रहकर रेलवे क्लब पूजा पंडाल में अपनी अहम योगदान देने वाले रेलवे लोको पायलट एवं वर्तमान कोषाध्यक्ष व रेलवे क्लब सचिव रंजीत कुमार सिंह राणा ने कहा कि रेलवे क्लब पूजा पंडाल अपनी आकर्षक पूजा पंडाल के कारण क्षेत्र में काफी मशहूर है . रेलवे क्लब पूजा पंडाल में इस वर्ष
पूजा पंडाल, मूर्ति निर्माण समेत सभी खर्च ₹600000 रूपये आने का अनुमान है जो सभी रेल परिवारों व अन्य भक्तों के सहयोग से जुटाए जाता है.
फोटो रंजीत कुमार सिंह राणा पूजा कमेटी कोषाध्यक्ष