जमशेदपुर फेसबुक ग्रूप जमशेदपुर मैत्रेय परिवार की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महालया के दिन 25 सितंबर को चीरूगोडा, पोटका में आदिम जनजाति सबर परिवार के 100 बच्चों के बीच वस्त्र उपहार वितरण किया । बच्चों को नए कपड़े ,चप्पल,कंघी ,काॅपी,पेन,साबुन,तेल,और अन्य उपहार दिए गए। उन्हें पौष्टिक खाना भी खिलाया गया। ढेंगाम, ओतेझरी,लांगो,एवं कराडकोचा के 100 शबर बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए। जमशेदपुर मैत्रेय परिवार एक फेसबुक ग्रूप है जो विभिन्न सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेता है ।इसके 3000 से भी अधिक सदस्य हैं ।इस ग्रूप की ओर से प्रत्येक वर्ष इलिश उत्सव एवं वस्त्र उपहार वितरण,शीत काल में कंबल वितरण का कार्य किया जाता है ।साथ ही बीच-बीच में असाध्य रोगों से पीड़ित परिवारों की मदद की जाती है। ।कार्यक्रम में वर्णाली चक्रवर्ती , नीलाशीष मजुमदार,अर्णव मित्रा, नीता बोस, नीलाशीष मजुमदार,राजीव डे,संचिता डे ,बप्पा,रत्ना पात्रा,राजेश राय,मनीषा घोष चैताली पाणी, मंजूरी मित्रा, मनीषा घोष ,विशाल भट्टाचार्य, अर्पिता राय , सर्मिष्ठा नाग, संजीव बोस, आलोक बरूआ,रूबी नंदी, सुष्मिता , कामेश्वरी मित्रा,आयुष मित्रा उपस्थित थे ।