शादी के नियत से लड़की का अपहरण किया गया पुलिस ने मुक्त कराया
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा चंदवा के कुजरी कामता निवासी चरका गंझु की पुत्री तेतरी कुमारी को गांव के ही कुछ लड़कों के द्वारा शादी के झांसा देकर अपहरण कर लिया था। जिसकी सूचना चंदवा पुलिस को मिली वही गुप्त गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा थाना के पुलिस इंस्पेक्टर सर थाना प्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार पर ही अपहरणकर्ताओं को एक टीम बनाकर कराई वही छापेमारी के क्रम में रोहन भुइया 19 वर्ष पिता रामवृक्ष भुइयां विकास भैया 19 वर्ष पिता नरेश भुइया विकास वर्मा 18 वर्ष पिता सागर वर्मा सभी कामता कुजरी के रहने वाले हैं इधर पुलिस ने धारा 367, 366A के तहत कांड संख्या 112/22 के तहत गिरफ्तार कर लातेहार कारा भेज दिया गया वही तेतरी कुमारी को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा कर घरवालों को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बतलाया कि यह लोग शादी के झांसा देकर लड़की को अपहरण कर लिए था अभी लड़की को परिजनों को सौंप दिया गया है परिवार भी संतुष्ट है।