Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

शादी के नियत से लड़की का अपहरण किया गया पुलिस ने मुक्त कराया

शादी के नियत से लड़की का अपहरण किया गया पुलिस ने मुक्त कराया

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा चंदवा के कुजरी कामता निवासी चरका गंझु की पुत्री तेतरी कुमारी को गांव के ही कुछ लड़कों के द्वारा शादी के झांसा देकर अपहरण कर लिया था। जिसकी सूचना चंदवा पुलिस को मिली वही गुप्त गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा थाना के पुलिस इंस्पेक्टर सर थाना प्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार पर ही अपहरणकर्ताओं को एक टीम बनाकर कराई वही छापेमारी के क्रम में रोहन भुइया 19 वर्ष पिता रामवृक्ष भुइयां विकास भैया 19 वर्ष पिता नरेश भुइया विकास वर्मा 18 वर्ष पिता सागर वर्मा सभी कामता कुजरी के रहने वाले हैं इधर पुलिस ने धारा 367, 366A के तहत कांड संख्या 112/22 के तहत गिरफ्तार कर लातेहार कारा भेज दिया गया वही तेतरी कुमारी को अपहरणकर्ताओं से मुक्त करा कर घरवालों को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बतलाया कि यह लोग शादी के झांसा देकर लड़की को अपहरण कर लिए था अभी लड़की को परिजनों को सौंप दिया गया है परिवार भी संतुष्ट है।

Related Post