बरवाडीह अवैध शराब की भट्टियों व जावा महुआ को पुलिस टीम ने किया नष्ट
शराब को भी किया गया नष्ट, अवैध शराब बनाने वाले भाग खड़े हुए
लातेहार ज़िले की बरवाडीह पुलिस ने थाना क्षेत्र के गढवाटाँड और छेचा पंचायत के चपरी गांव में बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब बना कर बेचने की गुप्त सुचना पर शनिवार को छापामारी अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस टीम ने शराब बनाने वाले सामानों को ध्वस्त करते हुए शराब बनाने के लिए तैयार किए गए 50 किलो जावा महुआ को नष्ट किया।
हालांकि पुलिस के आने की सूचना पाकर अवैध शराब बनाने वाले भाग खड़े हुए। परन्तु पुलिस द्वारा भट्ठी ध्वस्त किए जाने के बाद धंधे में शामिल लोगों में हड़कंप मच गया।
वहीं इस कार्रवाई के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा ने बताया कि शांतिपूर्ण दुर्गा पूजा मनाने को लेकर पुलिस-प्रशासन गंभीर है। कहीं से भी अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।