Thu. Apr 25th, 2024

चंदवा के चकला में हिंडालको कोल ब्लॉक को लेकर ग्रामीणों का विरोध  । हिंडालको कंपनी दलालों के माध्यम से कोल खनन करना चाहती है : हरि कुमार भगत

चंदवा के चकला में हिंडालको कोल ब्लॉक को लेकर ग्रामीणों का विरोध

 

*हिंडालको कंपनी दलालों के माध्यम से कोल खनन करना चाहती है : हरि कुमार भगत

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

 

चंदवा।चंदवा के चकला में ग्रामीणों द्वारा एक बैठक आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान फुल देव मुंडा ने किया वही कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र साव ने किया यह कार्यक्रम चकला के तिपितबदहार ताड़ में रखा गया था इस कार्यक्रम में लगभग पांच गांव के ग्रामीण उपस्थित हुए थे। इस कार्यक्रम में चकला पंचायत की मुखिया रंजीता एक आदि मौजूद थे वही कार्यक्रम को संबोधन करते हुए हरि कुमार भगत ने अपने संबोधन में कहा कि हिंडालको कंपनी हमारे यहां कोयला खनन करने आई है कोयला खनन शुरू करने के बाद कंपनी अपने काम में व्यस्त हो जाती है हिंडालको कंपनी चंदवा में लगभग 1963 से काम कर रही है परंतु आज तक हम लोग यह नहीं देखें कि हमारे स्वास्थ्य के लिए हमारे बच्चों के शिक्षा के लिए किसी तरह का कोई ऐसा अस्पताल स्कूल कॉलेज खेलने का ग्राउंड नहीं बनवाया है आज हम लोग को यह कह रही है कि आप लोग को सारी सुविधा देंगे श्री भगत ने अपने संबोधन में कहा कि हिंडालको कंपनी हमारे पूर्वजों को तो ठगने का काम किया है हम लोग को भी पूरी तरह ठगने का काम कर रहा है अभी कोयला खनन करने आई है यह दिखा रही है कि हम लोग आप लोग को शिक्षा दिलाने का काम करेंगे स्वास्थ्य का देखभाल करेंगे और रोजी रोजगार की भी व्यवस्था करेंगे परंतु हमारे क्षेत्र में आप 1963 से हिंडालको कंपनी काम कर रही है कितने लोगों को ऐसी सुविधा दी है यह मैं जानना चाहता हू इस कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मुखिया विकास भगत ने अपने संबोधन में कहा कि हम ग्रामीणों को गोरबंद रहने की जरूरत है कंपनी हम लोग से जमीन लेने के बाद हम लोग कैसे रहेंगे क्या करेंगे उसकी कोई जिम्मेवारी नहीं लेती है यह हम लोग अभी तक हिंडालको कंपनी के बारे में देखते और जानते आ रहे हैं हिंडालको कंपनी हमारे क्षेत्र के लोगों को गुमराह भी कर रही है कुछ लोग से जमीन खरीद भी लिया है परंतु अभी तक उन लोगों को यह नहीं बताया है कि हम लोग किस रेट में जमीन लेंगे झारखंड सरकार से किस रेट में एमओयू हिंडालको कंपनी की है यह भी आज तक हम जमीन दाताओं को या चंदवा की जनता को नहीं बतलाया है जमीन लेने भी आता है तो बिचौलिए के माध्यम से बात करता है और हम लोग को हमेशा हिंडालको कंपनी ठगने का काम कर रही है दाल को कंपनी के लोगों को हम ग्रामीण जनता चेतावनी देते हुए कहना चाहते हैं कि कंपनी हम लोग को ठगने का काम नहीं करें नहीं तो हम लोग संघर्ष करने के लिए तैयार रहेंगे और आज भी तैयार हैं आज देखा जाता है कि कंपनी हमारे चकला गांव में आकर छोटे-छोटे जगह में दस पांच बच्चे को कोचिंग के माध्यम से गांव के बच्चे को पढ़ा रही है गांव का ही बच्चा उस छोटे बच्चे को पढ़ाते हैं पढ़ाने वाले बच्चे को सैलरी दो हजार से तीन हजार हिंडाल्को कंपनी देती है देख कर बहुत दुख होता है इतनी बड़ी कंपनी है हम लोग को विस्थापित करने में लगी है और हम लोग को लॉलीपॉप दिखाकर जमीन हड़पना चाहती है हम लोग झारखंड सरकार से और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से और ग्राम प्रधान से आग्रह करते हैं कि हिंडालको कंपनी में कथनी और करनी में बहुत अंतर है इसलिए हम लोग इस कंपनी के दलालों को खदेड़ने का काम करेंगे स्थितियां स्पष्ट नहीं होती है तब तक हम लोग संघर्ष जारी रखेंगे मुखिया रंजीता एक्का ने भी कहा कि कंपनी आती है और गांव के ही कुछ लोगों को बहला-फुसलाकर बैठक करती है जिस से कुछ नहीं होने वाला है हम पंचायत के मुखिया हैं परंतु आज तक कंपनी के लोग हमारे ग्राम प्रधान से मुखिया से पंचायत समिति सदस्य और ग्रामीण जनता के बीच कभी भी हिंडालको कंपनी के लोगों के द्वारा वार्ता नहीं किया गया है जिससे साफ झलकता है की कंपनी की नीति और नियत ठीक नहीं है ग्राम प्रधान कुलदेव मुंडा ने भी अपने संबोधन में कहा कि हम लोग को कंपनी बरगलाने का काम करती है हम ग्रामीण जनता एकजुट हैं इसको कोई हरा नहीं सकता है। इधर कंपनी के लोगों का कहना है कि हम लोग ग्रामीण जनता के साथ बैठने को तैयार हैं।

Related Post