चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भवन निर्माण तथा बाउंड्री निर्माण में घोर अनियमिता को लेकर ।झारखंड विकास समिति ने कड़ा विरोध किया है पुतला दहन भी किया।
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भवन निर्माण तथा बाउंड्री निर्माण और पेवर ब्लॉक लगाने को लेकर झारखंड विकास समिति ने कड़ा विरोध किया है वही पुतला दहन भी किया है समिति के अध्यक्ष रवि कुमार डे ने कहा कि अस्पताल परिसर में जो भी काम हो रहे हैं वह गलत तरीके से और गलत काम किया जा रहा है इसका समिति पूरा विरोध करते हैं बताते चलें कि पूर्व में समिति के लोगों ने निर्माण कार्य हो रहा है उसको निरीक्षण किया तो पाया कि पटरी वालों का निर्माण जो हो रहा है उस में भारी अनियमितता हो रही है वही पुराने भवन को भी बिना कोई सरकारी आदेश के प्रभारी नंद कुमार पांडे के आदेश पर भवन को तोड़ दिया गया है अब प्रभारी नंद कुमार पांडे यह कह रहे हैं कि यह कार्य भवन निर्माण विभाग के द्वारा कराया गया है परंतु भवन विभाग निर्माण के जेई और ठेकेदार का यह कहना है कि प्रभारी नंद कुमार पांडे मौखिक आदेश दिए थे इसे खुद से उन्हों नहीं तोड़ पाया है पुतला दहन में रवि कुमार डे सत्येंद्र प्रसाद यादव विजय कुमार दुबे रामप्रीत चौधरी इंद्रजीत शह उर्फ बंटी रामजस पाठक मुकेश कुमार सिंह रामवृक्ष प्रजापति शंकर बैठा शैलेश सिंह सुरेश राम समेत कई लोगों ने मिलकर पुतला दहन करने का काम किया है वही एक लिखित प्रति भी प्रभारी नंद कुमार पांडे को समिति के लोगों ने सौंपने का काम किया है।