Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

प्रखंड में सुखाड़ की स्थिति का जांच करने पहुंची टीम

*प्रखंड में सुखाड़ की स्थिति का जांच करने पहुंची टीम*

 

सुखाड़ की स्थिति का निरीक्षण करने कई गांव जाएगी टीम

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। चंदवा झारखंड कृषि निदेशक के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र में अल्पवृष्टि से उत्पन्न सूखे के स्थिति के कारण आसन्न सुखाड़ का जमीनी स्तर पर आकलन करने के लिए राज्य स्तरीय जांच टीम गुरुवार को चंदवा पहुंची जांच टीम के द्वारा चंदवा पूर्वी क्षेत्र समेत अन्य कई जगहों का दौरा किया गया दौरे के क्रम में टीम के सदस्यों ने धान के बिचड़े और धान की बुवाई का निरीक्षण भी किया इस दौरान टीम में शामिल सदस्यों ने बताया कि जांच टीम प्रखंड के दस गाँव में जाकर ग्राउंड स्तर पर खेती का आकलन करेगी प्रखंड में हुई बुवाई का बारीकी से निरीक्षण भी किया जाएगा उसके बाद रिपोर्ट तैयार कर विभाग को सौंपी जाएगी।चंदवा पूर्वी पंचायत के निरीक्षण के उपरांत सदस्यों ने बताया कि कई जगहों पर किसानों के द्वारा बिचड़ा तैयार किया गया था लेकिन वर्षा के अभाव में बुवाई नही हो पाये समय ज्यादा बीत जाने के कारण बिचड़ा भी बर्बाद हो गया है। गौरतलब हो कि प्रखंड क्षेत्र में इस वर्ष धान की बुवाई नही हो पाई है कुछ किसानों ने बिचड़ा तैयार भी किया था लेकिन वर्षा के अभाव में बुवाई नही कर पाए वहीँ कुछ किसानो के द्वारा पटवन के माध्यम से धान की बुवाई की गई है।राजनीति दलों ने की है सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग, जिले में कम वर्षा के कारण इस वर्ष किसान अपनी खेती नही कर पाये जिसके कारण यहाँ के किसान चिंतित है जिसको लेकर कई राजनीतिक पार्टियों समेत सामाजिक संगठनों ने जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने के साथ साथ राहत योजनाएं शुरू करने की मांग की है। सुखाड़ जाँच टीम में शामिल विवेक मिश्रा सहायक कृषि अभियंता निदेशालय रांची आशुतोष कुमार पौधा संरक्षण रांची रेनू भारद्वाज सहायक निदेशक रांची चंदवा प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामनाथ यादव जनसेवक लव कुमार पासवान अनिता कुमारी मुकेश भगत अजीत रंजन राहुल रंजन रंजीत यादव संदीप प्रजापति राज किशोर कुमार यादव राकेश उरांव शामिल थे।

Related Post