Sat. Jul 27th, 2024

पोटका झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित झामुमो विधायक संजीव सरदार को मिठाईयां खिलाकर पटाखा फोड़ते हुए खुशी मनाया गया

– पोटका प्रखंड अंतर्गत पूरे झारखंड में बहुप्रतीक्षित स्थानीय नीति के तहत झारखंड सरकार की कैबिनेट में ओबीसी को 27 % एवं आदिवासी एवं मूलवासी के स्थानीय नीति के तहत1932 तथा अंतिम सर्वे खतियान के आधार पर झारखंड सरकार ने कैबिनेट में इसकी मंजूरी दे दी जिसको लेकर आज झारखंड मुक्ति मोर्चा पोटका प्रखंड कमेटी के लोगो द्वारा जगह-जगह पहुंचकर खुशी मनाया गया झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा हल्दीपोखर.हाता.कोवाली. हरीना. नारदा. आदि विभिन्न जगहों पर लड्डू का वितरण करते हुए खुशी का इजहार किया वही झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि पोटका विधानसभा क्षेत्र के झामुमो विधायक संजीव सरदार द्वारा पहले हाता चौक में स्थित बिरसा मुंडा के मूर्ति पर माला पहनाया गया जिसके बाद कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक को मिठाई खिलाकर पटाखा फोड़ते हुए उपस्थित सभी ने खुशी मनाया मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड के आदिवासी एवं मूलवासी के लिए आज के दिन बहुत ही बड़ा ऐतिहासिक दिन है उन्होंने यह भी कहा कि चुनावी वादा के तहत झारखंड सरकार द्वारा जनता ओ को दिया गया एक एक वादा पूरा किया जा रहा है इस मौके पर प्रमुख शुक्र मणि टू डू जिला बीस सूत्रीय सदस्य चंद्रावती महतो झारखंड आंदोलनकारी नेता बबलू चौधरी सुनील महतो मुखिया कार्तिक मुर्मू प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन रजनी सारंगी भुवनेश्वर सरदार विद्यासागर दास देव पालीत निरूप हसदा शंकर मुंडा खोईरा मुंडा बापी भट्टामिश्रा गोपीनाथ सरदार अनुपम मंडल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Post