Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

*चंदवा में घटी ह्रदय विदारक घटना, आप कार्यकर्त्ता की सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु, संवेदना प्रकट करने पहुंचे आप के नेतागण।

*चंदवा में घटी ह्रदय विदारक घटना, आप कार्यकर्त्ता की सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु, संवेदना प्रकट करने पहुंचे आप के नेतागण।*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा थाना क्षेत्र के हिसरी के समीप हुई सड़क दुर्घटना में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बिगु गंझू की आज अहले सुबह मौत हो गई।

 

जानकारी के अनुसार वह अपने निजी काम से चंदवा की ओर जा रहे थे इसी एक बाइक सवार से टक्कर हो गई ।

 

घटना के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए चंदवा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

 

गंभीर रूप से घायल बिगु गंझू को रांची रिम्स रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

 

उनके निधन पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सौरभ श्रीवास्तव, चंदवा प्रखंड अध्यक्ष सुरेश मिस्त्री,प्रखंड उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद, रिंकू खान, राजकुमार जयसवाल अदि मृतक के घर पहुंचे और पार्टी की ओर से सम्मान स्वरुप टोपी स्वर्गीय बिग गंझू को समर्पित किया और उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

Related Post