Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

मानदेय की मांग को लेकर कृषक मित्रों ने फूंका कृषि मंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला

*मानदेय की मांग को लेकर कृषक मित्रों ने फूंका कृषि मंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। शहर के इंदिरा गांधी चौक के समीप प्रखंड के कृषक मित्रों के द्वारा प्रदेश कमिटी के निर्देशानुसार मंगलवार को राज्य सरकार से मानदेय की मांग को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल कृषक मित्र राज्य सरकार मुर्दाबाद, हेमंत सोरेन मुर्दाबाद, कृषि मंत्री मुर्दाबाद, कृषक मित्रो को मानदेय देना होगा आदि नारे लगा रहे थे। पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड कृषक मित्र के अध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद यादव कर रहे थे पुतला दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि कृषक मित्र विकट परिस्थितियों में सरकार का काम कर रहे हैं राज्य सरकार कृषक मित्रो से सिर्फ अपना काम निकलवा रही है कृषक भाइयो को जो प्रोत्साहन राशि मिलती है हम उसके बदले सरकार से मानदेय की मांग कर रहे हैं। अगर सरकार के द्वारा अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो हम राज्य सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे।मौके पर राजकिशोर यादव, सुरमिला देवी, सकल गंझु, पवन यादव, संदीप प्रजापति, तेजप्रताप पन्ना, राकेश उंराव, दिनेश प्रजापति, पंकज कुमार, बन्दलाल उंराव, राजेंद्र पंडित आदि शामिल थे।

Related Post