नेतरहाट में सोलर जलमीनार में लगे स्टार्टर की हुई चोरी,मामला दर्ज।

नेतरहाट में सोलर जलमीनार में लगे स्टार्टर की हुई चोरी,मामला दर्ज।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

नेतरहाट के पठार (बाजार) बिरिजिया टोला चापाकल में 15वें वित्त से लगाये गए सोलर जलमीनार का स्टार्टर अज्ञात चोरो के द्वारा शनिवार की रात चोरी कर लिया गया है, जिससे पठार में पेयजल संकट उत्पन्न हो गई है, ज्ञात हो कि पठार में एकमात्र चापाकल है, जिसमे सोलर चलित जलमीनार लगाया गया था. इसे लेकर नेतरहाट मुखिया रामबिशुन नगेसिया के द्वारा नेतरहाट थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरो पर एफआईआर दर्ज कराया गया है,

 

नेतरहाट पठार में नास्ता एवं चाय के होटलो में बारिश का पानी छानकर उबालकर पिलाया जा रहा है, नेतरहाट उमेश वर्मा ने बताया कि पठार नेतरहाट का मुख्य बाजार है, लेकिन पेयजल के साधन नही है, एकमात्र चापाकल है, वह गर्मी में सूख जाता है, नेतरहाट पेयजल आपूर्ति विभाग के द्वारा पठार में सप्लाई के लिए नया पानी टंकी बनाया गया है, लिए पानी सप्लाई सुरू नही कि गई है,

 

इस संबंध में नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे ने कहा कि केश का अनुसंधान चल रहा है.