Breaking
Thu. Feb 6th, 2025

कोयला लदा दो ट्रक जब्त  । ट्रक मालिक सह ड्राइवर गिरफ्तार भेजा गया लातेहार जेल

अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त

 

 

ट्रक मालिक सह ड्राइवर गिरफ्तार भेजा गया लातेहार जेल

 

बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट

 

 

बालूमाथ : बालूमाथ थाना अंतर्गत शेरेगाड़ा में गुप्त सुचना पर अवैध कोयला लदा दो ट्रक जब्त किया गया

बालूमाथ थाना प्रभारी प्रसान्त प्रसाद ने बताया की गुप्त सुचना मिला था की टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत डहु गांव में दो ट्रक जिसका रजि0 न0 NL01G – 7984 तथा JH10AJ – 3973 अवैध कोयला लोड कर के बालूमाथ की और आ रही है इसकी जानकारी बालूमाथ थाना क्षेत्र के अमरवाडीह पिकेट प्रभारी प्रेम निषाद को सुचना देते हुए कहा गया की जल्द से जल्द इस पर कार्यवाई की जाए तथा पिकेट प्रभारी त्वरित कार्यवाई के लिए पिकेट से सशस्त्र बल लेकर बालूमाथ के शेरेगाड़ा के अहरी मोड़ के पास चेकिंग लगाया गया जिसमे उक्त ट्रक का सुचना पर सही पाया गया और दोनो ट्रक में 20 – 20 टन कोयला लदा पाया गया जिसमे दोनों ट्रक के मालिक सह ड्राइवर को गिरफतार किया गया  ।

 

गिरफ्तार उक्त ट्रक मालिक सुधीर कुमार सिंह पिता स्व केशो सिंह चतरा सदर के कड़गु पटेर का रहने वाल है व दुसरा अरविन्द कुमार पिता दर्शन प्रसाद महतो ग्राम पोखरिया थाना खागा जिला देवघर का है दोनों ट्रक व वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर उक्त वाहन के चालक सह मालिक को लातेहार जेल भेज दिया गया है तथा इस छापामारी में अमरवाडीह पिकेट के प्रभारी प्रेम निषाद व पिकेट के सशस्त्र बल मौजूद थे

Related Post