सभी कार्यालय खुलने के बाद प्रखंड कार्यालय के बाहर देखी गई काफी भीड़ भाड़।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
महुआडांड़ स्थित अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, कृषि तकनीकी सूचना केंद्र भवन, जेएसएलपीएस कार्यालय खुल जाने के बाद सभी कार्यालयों में भीड़ भाड़ देखी गई। इस दौरान सबसे ज्यादा भीड़ प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय में देखी गई। वहीं कृषि तकनीकी केंद्र भवन में कुछ लोग कृषि छति पूर्ति हेतु फॉर्म लेने आए हुए थे। इस दौरान लोगों से बातचीत की गई तो उन लोगों ने बताया कि दो-तीन दिनों तक हम लोगों को काफी परेशानी हो रही थी कल कार्यालय में खुलने की सूचना मिलने पर हम लोग अपना अपना काम करवाने के लिए आए हुए हैं। ज्ञात हो कि आदिवासी संगठन छेछारी परगना के सदस्यों के द्वारा सभी कार्यालयों में ताला जड़ देने का कार्य किया गया था। जिसके बाद सभी कार्यालय बंद रहने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।