Breaking
Mon. Jun 23rd, 2025

चंदवा में वज्रपात से 7 पशुओं की मौत 4 व्यक्ति घायल: एक गंभीर

चंदवा में वज्रपात से 7 पशुओं की मौत 4 व्यक्ति घायल: एक गंभीर

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

 

चंदवा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सेरक पंचायत के निंद्रा गांव में बृहस्पतिवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे मेघ गर्जन के साथ हुए वज्रपात से 7 पशुओं की मौत हो गई व तीन चरवाहे घायल हो गए वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना तब हुई जब चरवाहे अपने अपने जानवर को चराने के लिए जंगल की ओर गए थे। जानवरों को चराकर सुरक्षित घर तक आते उससे पहले देखते – देखते आसमान में काले घने बादल घूमडने लगे बारिश और तेज गर्जन के साथ वज्रपात हुआ। सभी चरवाहों ने बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे शरण लिए। उसी समय हुए वज्रपात से तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। इन्हें परिजनों के द्वारा पास के ही गांव में ले जाकर इलाज करवाया गया। इलाज के बाद तीनों लोग सामान्य होने के बाद अपने- अपने घर वापस लौट आए और एक व्यक्ति का इलाज जारी रहा। वहीं दूसरी घटना प्रखंड क्षेत्र के ही सेरक गांव के बांध समीप का है, जहां सोहन उरांव का दो बैल महाराजपुरा का एक गाय एवं दो बकरी दो बकरा के साथ पूरण, का भी दो बकरीयां चर रही थी, जिन पर वज्रपात होने से उनके पशुओं की भी मौके पर ही मौत हो गई। वज्रपात से पशुओं की मौत से किसान काफी चिंतित हैं।

 

वज्रपात से हुए पशुओं की मौत पर किसानो और चरवाहों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

Related Post