अवैध कोयला का परिवहन करने के आरोपी ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट
इसी वर्ष अप्रैल में बालूमाथ थाना क्षेत्र से अवैध कोयला लदे ट्रक को जब्त किया गया था
बालूमाथ : बालूमाथ थाना पुलिस ने हजारीबाग जिला मुख्यालय के कदमा में छापामारी कर अवैध कोयला का परिवहन करने के आरोपी ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है l
इसकी जानकारी देते हुए बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक मालिक कदमा ग्राम निवासी रामसेवक सिंह के पुत्र राकेश कुमार सिंह उर्फ़ रिंकू है जो बालूमाथ थाना कांड संख्या 73/2022 का नामजद अभियुक्त है l
आरोपी के विरूद्ध बालूमाथ थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 379, 414 के साथ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी पुलिस के अनुसार गिरफ्तार ट्रक मालिक दो ट्रक (JH 02 U 4641 व JH 02 AB 9118 का मालिक है। इन ट्रकों को बालूमाथ थाना पुलिस ने 18 अप्रैल 2022 को बालूमाथ थाना क्षेत्र से अवैध कोयला लदा होने के साथ जब्त किया था l