सुचना एवं जनसंपर्क विभाग लातेहार के निर्देश पर महुआडांड़ में किया गया नुक्कड़ नाटक का आयोजन।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
महुआडांड़ मुख्य बाजार स्थित शास्त्री चौक के समीप सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लातेहार के निर्देश पर नाटकीय मंडली के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए क्षति पूर्ति हेतु आवेदन करने की बात बताई गई। इस दरमियान नाटक मंडली के द्वारा बताया गया कि जो भी व्यक्ति हैं सभी लोग आधार कार्ड बैंक पासबुक जमीन का रसीद एवं वंशावली बनवा कर प्रज्ञा केंद्र तथा अन्य स्थानों पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें जिसके उपरांत सरकार के द्वारा प्रति एकड़ 4000 रुपए का प्रावधान किया गया है जोकि आवेदन स्वीकृत होने के बाद उस व्यक्ति के खाते में दिया जाएगा। इसे लेकर नुक्कड़ नाटक, नृत्य एवं गीत के माध्यम से के द्वारा लोगों का जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। ताकि लोग सरकार के द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्य का फायदा ले सके।