Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

स्कूल से घर लौट रहे छात्र पर चाकू से हमला

*स्कूल से घर लौट रहे छात्र पर चाकू से हमला*

 

चंदवा थाना क्षेत्र के हुटाप दुमुहान पुल के समीप की घटना

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 75 रांची मेदिनीनगर मुख्य पथ के समीप हुटाप दुमुहान पुल के पास शनिवार दोपहर एक स्कूली छात्र को चाकू मारकर घायल कर दिया गया।घायलावस्था में छात्र को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डॉ एनके पांडेय के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया।घायल छात्र की पहचान हुटाप निवासी जलेंद्र मुंडा के 17 वर्षीय पुत्र विकास कुमार मुंडा के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार विकास आरके प्लस टू हाइ स्कूल में कॉमर्स विषय का विद्यार्थी है विकास शनिवार को भी स्कूल से पढ़ाई कर साईकल से वापस हुटाप स्थित अपने घर जा रहा था दुमुहान पुल के समीप दो अज्ञात युवकों ने उसे रोककर उसपर चाकू से हमला कर दिया चाकू छात्र के हाथ व पीठ पर लगी जिसकी वजह से वह बुरी तरह से घायल हो गया हमलावर विकास को चाकू मारने के बाद वहाँ से फरार हो गए।चिकित्सा प्रभारी एनके पांडेय के अनुसार युवक खतरे से बाहर है।इधर घटना की सुचना मिलते ही पुनि सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा घटना स्थल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Related Post