*समय पर आवास पूर्ण नहीं करने वालों को बीडीओ ने दी चेतावनी*
*बेतला* :*बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय ने बेतला पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के कई लाभुकों के आवास योजना के स्थलीय जांच किया.इस दौरान उन्होंने लाभुकों से अविलंब निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि कुछ लोग जानबूझकर आवास निर्माण कार्य में देरी कर रहे हैं .ऐसे लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी . बीडीओ ने आवास निर्माण के लाभूको से कहा कि यदि कोई परेशानी हो तो उन्हें बेझिझक बताएं सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.लेकिन निर्माण कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी मौके पर पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक दीपक कुमार , बेतला मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह,आवास मित्र अखिलेश विश्वकर्मा तथा पीएम आवास के लाभुक मौजूद थे।*

