*हाथी से तंग आने पर आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने चंदवा रेंजर ज्ञापन सौंपा और सुधार लाने की बात कही*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। चंदवा के चकला पंचायत ग्राम के तिलैया दामर पड़वा हरैया के आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर चंदवा के रेंजर राकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा और कहा कि चंदवा थाना क्षेत्र में हाथी द्वारा रोज कई घरों को तोड़ा जा रहा है रात्रि में कई गांव के लोग अपने घर में निश्चिंत होकर सो नहीं पा रहे हैं वन विभाग एकदम चैन की नींद रा में सोई हुई है रेंजर साहब हम लोग कहां जाएं रेंजर राकेश कुमार ने ग्रामीण तथा आम आदमी पार्टी के नेताओं को कहा है कि हाथी को भगाने के लिए हम सभी तरह का प्रयास करेंगे और आगे भी करते आ रहे हैं इस दौरान ग्रामीणों ने टॉर्च और आग लगाने के लिए मोदी की मांग राकेश कुमार किया आम आदमी पार्टी के नेताओं को देखकर रेंजर राकेश कुमार ने ग्रामीणों के बीच तत्काल पांच टॉर्च देने का काम किया के बाद ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि हमारी टीम जहां भी पता चलेगी कि हाथी है उस स्थान पर जाकर हाथी को दूसरे जगह भगाने का रेस्क्यू कर रही है आप लोग भी इस पर हमारे विभाग को मदद करें किस पर ग्रामीण सुनीता देवी ने कहा कि हम लोग आपके साथ रात दिन हैं हमारी जान को रक्षा करिए हमारे बच्चे पानी में भीग कर रात बिताते हैं और हम लोग पूरी रात नहीं सोते हैं हाथी का आतंक हमारे गांव में लगभग 4 साल से किया जा रहा है मौके पर आम आदमी पार्टी के इस प्रवक्ता सौरभ श्रीवास्तव लातेहार संयोजक परमेश्वर गंजू रिंकू खान गुड्डू खान समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।