चंदवा में ज़हरीले सांप के काटने से महिला घायल : रेफर।
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जमीरा पंचायत के अर्धे गांव निवासी ललिता देवी पति सुबोध गंझु जो रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे अपने खेत में मक्के की कोडाई एवं घास निकलने का काम कर रही थी उसी दौरान ललिता देवी को एक ज़हरीले सांप ने काट लिया। जानकारी के अनुसार ललिता देवी के पति ने बिना देरी किए अपने छोटे बच्चे को गोद में लिया और गांव से कुछ दूर पैदल चल कर सड़क पर आया वाहन पकड़कर सूझ बूझ के साथ सांप के काटने से घायल अपनी पत्नी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया जहां डॉक्टरों ने उपचार कर बेहतर इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया।