Breaking
Sat. Jun 21st, 2025

बीडीओ ने छात्रों का प्रमाण पत्र बनाने के लिए की बैठक बरवाडीह

बीडीओ ने छात्रों का प्रमाण पत्र बनाने के लिए की बैठक बरवाडीह

बरवाडीह : बरवाडीह के बीडीओ राकेश सहाय ने सरकार के आदेश पर सभी स्कूलों में अध्यनरत छात्रों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के अभियान को लेकर गुरुवार को स्कूल के प्राचार्यो के साथ बैठक की।

हाई स्कूल में हुई बैठक में बीडीओ ने स्कूल के सभी प्राचार्यो को सरकार के आदेश से अवगत कराया और कहा कि एक सप्ताह के अंदर एक से लेकरब12 कक्षा तक अध्ययनरत सभी छात्रों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए फॉर्म को ऑन लाइन जमा करें । ताकि तुरंत छात्रों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सके।

उन्होने राजस्व उपनिरीक्षक आदि कर्मियों को भी निर्देशित किया कि जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कागजी प्रक्रिया को तुरंत दुरुस्त करें। बीडीओ ने कहा कि इस अभियान में सभी स्कूल के प्राचार्यो को जुट जाना है। इसमे किसी तरह की कोताही नही होना चाहिए।

बैठक में शिक्षा विभाग के बीपीओ के अलावे अंचल निरीक्षक, मुखिया,राजस्व उप निरीक्षक और सीआरपी भी मौजूद थे।

Related Post