*हर घर तिरंगा अभियान तथा विश्व आदिवासी दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट
लातेहार :-हर घर तिरंगा अभियान तथा विश्व आदिवासी दिवस पर जिला प्रशासन लातेहार के द्वारा नगर भवन लातेहार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l माननीय विधायक लातेहार श्री वैद्यनाथ राम, माननीय विधायक मनिका रामचन्द्र सिंह, उपायुक्त लातेहार श्री भोर सिंह यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया l
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न कला दलों के द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्रप्रेम का सन्देश देने वाले कार्यक्रम तथा आदिवासी नृत्य एवं गान प्रस्तुत किया गया l
कार्यक्रम में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त 2022 तक अपने घर में राष्ट्रध्वज फहराने का सन्देश दिया गया l
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक आईटीडीए विन्देश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे l