शिक्षा रोजगार एवं अन्य मुद्दों को लेकर महुआडांड़ मदरसा जामिया नूरिया जियाउल इस्लाम में किया गया बैठक।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
शिक्षा रोजगार व अन्य मुद्दों को लेकर महुआडांड़ स्थित मदरसा जामिया नूरिया जियाउल इस्लाम में अहम बैठक का आयोजन किया। बैठक में पढ़ने वाले बच्चे एवं जो पढ़ाई छोड़ चुके हैं सभी लोग शामिल हुए। बैठक में मोहर्रम कमेटी के संरक्षक मोहम्मद शहजाद आलम के द्वारा रोजगार से जुड़े हुए मामले के बारे में जानकारी दी गई। सभी को नशा वगैरह से दूर रहने की बात कहीं गई साथ ही साथ सभी को नमाज में आने की दावत की दी गई। वहीं खुर्शीद आलम के द्वारा कहा गया जो शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं या अपनी पढ़ाई छोड़ चुके हैं वैसे बच्चो को कई तरह के वैकेंसीयों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि जिस वैकेंसी के लिए आप सक्षम है वैसे वैकेंसी आप भरे ताकि शिक्षा का सही उपयोग हो सके। अगर आप अपनी काबिलियत पर नौकरी हाशिल करते हैं तो कहीं ना कहीं अन्य लोग इसे देखकर इस राह पर चलेंगे। इसीलिए सभी से हमारा यह विनती है कि अपनी काबिलियत को समझिए और जहां पर जिस तरह से आप सक्षम है रोजगार के अवसर तलाश कीजिए। ताकि आपका भविष्य उज्जवल हो। सभी को जामिया नूरिया जियाउल इस्लाम की सदर फहीम खान, नाइब सदर रानु खान, खजांची शाहिद कमाल, मोहर्रम कमेटी के संरक्षक नूरूल अंसारी के द्वारा बच्चों को शिक्षा प्राप्त रोजगार करने की बात कही गई। मौके पर मोहर्रम कमेटी के खलीफा बशारत अली खलीफा रानू खान कोचिंग सेंटर के संचालक शहादत अली उर्फ़ लक्की, कंप्यूटर कोचिंग के संचालक सुवेब आलम, ईरमानी खान मोहम्मद इरफान, आसिफ अंसारी साजिद अहमद समेत काफी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।