*बाघों के वापस आने के संकेत मिलने पर पलामू अभयारण्य चौकन्ना, कैमरे में नहीं हुए कैद*
*झारखंड के पलामू बाघ अभयारण्य में बाघों के लौटने के संकेत मिलने के साथ ही वन रक्षकों ने अपने कर्मियों को जंगल के राजा की रक्षा एवं संरक्षण के लिए चौकन्ना रहने को कहा है. पीटीआर के क्षेत्र निदेशक कुमार आशुतोष ने दावा किया कि भारतीय वन्यजीव संस्थान डब्ल्यूआईआई देहरादून ने हाल में पीटीआर प्रबंधन को सूचना दी कि अभयारण्य में दो बाघों की मौजूदगी के सबूत हैं*

