विश्व आदिवासी दिवस को तैयारी को लेकर आदिवासी लोगों का बैठक संपन्न।
लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट
आज दिनांक 31/07/2022 को आदिवासी वसाओड़ा लातेहार में सरना व पड़हा के आह्वान पर अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2022को सफल बनाने हेतु एक आवश्यक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता सरना समिति के अध्यक्ष श्री हरदयाल भगत ने की।
आज की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नौ अगस्त 2022 को विश्व आदिवासी दिवस मनाने हेतु एक संचालन समिति बनाया जाए जिसमें अध्यक्षयी मंडली एवं सभी समुदायों से पांच पांच सदस्यों का चयन किया गया है जो निम्न है खरवार समाज से श्री जानकी सिंह ,श्री प्रदीप सिंह श्री मोहन सिंह श्री दुर्गा सिंह लालमोहन सिंह लोहरा समाज से श्री संजय लोहरा मोहन लोहरा उरांव समाज से सुरेंद्र उरांव, हरदयाल भगत बिरसा मुंडा , रंजु उरांव निर्मला उरांव सुनीता उरांव मुखिया ,अनीता और मुखिया, सुनीता उरांव जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव सेलेस्टीन कुजूर रिंकू कच्छप अगेरिया समाज से सिकंदर अगरिया राजू अगरिया कमलनाथ अगरिया यदुवीर अगरिया मुकेश अगरिया टाना भगत समाज से बहादुर टाना भगत ,जय मंगल टाना भगत ,दिनेश टाना भगत ,प्रभात उरांव , साथ ही सभी ने आगामी 9 अगस्त 2022 को विश्व आदिवासी दिवस को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में लोगों को उपस्थित होने की अपील की गई।
आज के बैठक में निम्नलिखित प्रमुख लोग उपस्थित हुए चमरू राम कुमारी उरांव किरण उरांव, जय मंगल टाना भगत मंत्रा उरांव कैलाश उरांव,लाल बिहारी गीता उरांव प्रदीप सिंह ,दुर्गा सिंह ,मंगल देव उरांव रामदुलारी उरांव ,रीना उरांव जयमंगल उरांव इत्यादि लोग उपस्थित थे ।

