Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

माल्हन पंचायत में डीएमएफटी फंड से बनी सभी सड़क तलाब व आंगनबाड़ी केंद्र में बरती गई अनियमितता की कराई जाय जांच : दीपू कुमार सिन्हा

माल्हन पंचायत में डीएमएफटी फंड से बनी सभी सड़क तलाब व आंगनबाड़ी केंद्र में बरती गई अनियमितता की कराई जाय जांच : दीपू कुमार सिन्हा

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता दीपू कुमार सिन्हा ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि डीएमएफटी फंड की राशि खर्च करने के लिए माल्हन पंचायत का चयन किया गया था ताकि इस सुदूरवर्ती पंचायत का विकास हो सके।

माल्हन पंचायत में डीएमएफटी फंड से एनआरईपी विभाग द्वारा टेंडर कर 29 पीसीसी सड़कों का निर्माण भी करवाया गया है, इन सारी सड़कों की गुणवत्ता अंत्यंत निम्न स्तर की है, जिसके कारण सभी सड़कें दरार आने के साथ टुटनी शुरू हो गई है। संवेदको एवं बिचौलियों द्वारा आनन-फानन में इन सड़कों की मरम्मत करवाकर लीपापोती करने का प्रयास भी किया जा रहा है। इनमें से कई सड़कों को निर्धारित स्थान की जगह दूसरे स्थान पर भी बना दिया गया है जिससे ग्रामीण काफी खफा हैं। इस पंचायत में विकास की जगह बिचौलियों, संवेदकों एवं अभियंताओं की मिलीभगत से सरकारी राशी की लूट तथा बंदरबांट की गई है जो जांच का विषय है।

इसके पूर्व इस पंचायत में बांध तथा तालाब निर्माण एवं मरम्मत कार्य में भी घपला- घोटाला कर सरकारी राशि की लूट तथा बंदरबांट कर ली गई है।

इसी पंचायत के गनियारी गांव के ग्रामीणों की शिकायत है कि गांव में ही बन रहे धूमकुड़ीया भवन तथा आंगनबाड़ी केंद्र के मरम्मती कार्य में फरजी ग्राम सभा के सहारे कार्य शुरू कर दिया गया है इस कार्य में भी भारी अनियमितता बरती जा रही है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

इस प्रकार से माल्हन पंचायत को बिचौलियों और संवेदकों के साथ अभियंताओं ने चारागाह बनाकर सरकारी राशि लूट का अड्डा बना लिया है,

पंचायत मे डीएमएफटी तथा कल्याण विभाग के फंड से हुए सभी सड़क, तलाब एवं अन्य निर्माण कार्य की जांच की जाय तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आएंगे।

दीपू कुमार सिन्हा ने माल्हन पंचायत में हुए सभी डीएमएफटी फंड से तलाब, सड़क व अन्य योजनाओं की जांच कर कार्रवाई करने की मांग उपायुक्त महोदय लातेहार से की है।

Related Post