Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन एवं अन्वेर्षा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

 

*आज दिनांक 20 जुलाई 2022, निरंतर प्रति तीन माह में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन अपने सदस्यों के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित करती है. आज इसी कड़ी में संस्था अन्वेषा के सहयोग से जमशेदपुर ब्लड बैंक में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सबसे विशेष सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में हर एक रक्त ग्रुप में रक्त दाताओं का एक बड़ा समूह तैयार कर समाज में एक मिसाल पेश किया है प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने. आज अल्पावधि के इस रक्तदान शिविर में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के नियमित रक्त दाताओं के साथ-साथ बोड़ाम के पूर्व जिला परिषद सदस्य स्वपन कुमार महतो जी, उत्तम गोराई के सहयोग से 117 यूनिट रक्तदान के साथ संपन्न हुआ. काफी पारिवारिक परिवेश में अपनों के बीच रक्तदान करते हुए सभी रक्त दाताओं का चेहरे पर खुशी साफ झलक रहा था. रक्तदान के पश्चात सभी रक्त दाताओं को जहां प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, साथ ही साथ सिर्फ रक्तदान के जरिए ही नहीं, इस परिवार में हर एक सदस्य के लिए उनके सुख दुख के समय प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन अपना मानव धर्म निभाएगा यह भी संकल्प लिया गया. आज इस रक्तदान शिविर को काफी कम समय में ही सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा पीएसएफ के अरिजीत सरकार, प्रसेनजीत सरकार,आल्पना भट्टाचार्य, स्वपन कुमार महतो, उत्तम गोराई, कुमारेस हाजरा, किशोर साहू, विजोन सरकार, रंजीत सिंह, दीपक मित्रा, चंद्रनाथ सरकार, तपन चंदा, कमला चंदा, सोमनाथ दत्ता, श्यामल कांति मित्रा, मिहिर कुमार भट्टाचार्य, अजीत कुमार भगत,स्नेहा सरकार.*

Related Post